लाला झाऊ लाल ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया। आपके विचार से लाला झाऊ लाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?

दो और दो जोड़कर स्थिति को समझने का मतलब होता है परिस्थिति को भाँप लेना। पानी पीते हुए जब लाला के हाथ से लोटा छूट गया तो गली में बहुत जोर से शोर हुआ। लाला भी छट से नीचे आए। नीचे भीड़ एकत्रित थी और लाला ने देखा कि एक अंग्रेज ऊपर से नीचे तक भीगा हुआ है और अपना पैर का अंगूठा सहला रहा है। यह देख लाला ने समझ लिया कि स्थिति गंभीर है और उनके चुप रहने में ही भलाई है।


3